मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपने स्टाइलिश और ट्रडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया है। आमना ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, तस्वीर में आमना स्काई कलर के लंहगे में नजर आ रही हैं, जो उन्हें शाही और अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इस लहंगे को उन्होंने एक नेट का दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उन्होंने माथे पर मांग टीका, कानों में भारी झुमके और हाथों में लहंगे से मैच करती चूड़ियां पहनी हुई हैं। आई मेकअप और ग्लोइंग स्किन टोन के साथ उन्होंने अपने मेकअप को लाइट रखा है। इन फोटोज के साथ आमना ने काफी दिलचस्प कैप्शन दिया है। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर बेहद प्यारे रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।<br /><br /><br />#AamnaSharif #TraditionalLook #EthnicStyle #SkyBlueLehenga #RoyalVibes #IndianFashion #GlamorousLook #FashionInspo #CelebrityStyle #LehengaLove #BridalInspiration #DesiLook #StyleGoals #ElegantFashion #IndianActress #InstaFashion #MakeupGoals #JewelryLove #OTTStar #TVQueen #FestiveFashion #BollywoodGlam #ians<br />
