मुंबई: शरद मेहरा की फिल्म 'मन्नू क्या करेगा?' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में मस्ती, रोमांस के साथ-साथ कहानी का पर्पस भी शो किया गया है। कम बजट में बनी इस फिल्म में एक्टर व्योम यादव और साची बिंद्रा की लव स्टोरी को दर्शक दिल को छू लेने वाली कहानी लग रही है । फिल्म में लव, झूठ और लाइफ के मकसद को खोजने की जर्नी को दिखाया गया है। व्यूअर्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। उनके मुताबिक, इसकी कहानी न्यू और डिफरेंट है, जिसमें रोमांस के अलावा यंग जनरेशन की सोच को भी खूबसूरती से दिखाया गया है। व्यूअर्स ने इस फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।<br /><br /><br />#MannuKyaKarega #SharadMehra #VyomYadav #SaachiBindra #Bollywood #NewRelease #RomanticDrama #YouthCentric #PurposeOfLife #LoveStory #EmotionalFilm #LowBudgetFilm #ImpactfulCinema #HindiMovie #CinemaRelease #AudienceReview #MovieRating #FreshStoryline #YouthMindset #RomanceAndLies #Bollywood2025 #MeaningfulCinema<br />