Surprise Me!

Rhea Chakraborty के stylish अंदाज ने जीता fans का दिल

2025-09-13 9 Dailymotion

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। वीडियो में वे दो बिल्कुल अलग और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। जो एक-दूसरे से काफी अलग हैं। पहले लुक में वे इंडियन ट्रडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं। इस ड्रेस के साथ उनका मेकअप और झुमके उन्हें रॉयल लुक दे रहे हैं। दूसरी तरफ, दूसरे लुक में रिया एक सॉफ्ट ग्रीन कलर की सिंगल शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आ रही हैं। उनके इस मॉडर्न लुक के साथ उन्होंने गोल्डन क्लच कैरी किया है, जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया है। फैंस रिया के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।<br /><br /><br />#RheaChakraborty #Bollywood #ViralVideo #DualLook #TraditionalLook #ModernLook #Glamorous #BTSVideo #FashionIcon #GoldenClutch #EthnicWear #GreenDress #RoyalLook #StylishLook #InstaPost #FanLove #MakeupGoals #StatementEarrings #SocialMediaBuzz #TrendingNow #CelebrityStyle #FashionGoals<br />

Buy Now on CodeCanyon