Doha Attack: Peninsula Shield Force गल्फ सहयोग परिषद यानी GCC का सैन्य संगठन है। इसका मकसद बहरीन, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, qatar और संयुक्त अरब अमीरात जैसे सदस्य देशों को बाहरी हमलों से बचाना और खतरे के हालात में मिलकर जवाब देना है। सदस्य देशों ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने का फैसला लिया था ताकि किसी एक देश पर हमला होने पर पूरा क्षेत्र साथ खड़ा हो। US पर निर्भरता कम करने और अपनी सैन्य क्षमताएँ बढ़ाने के लिए यह संयुक्त बल बनाया गया। इसे बनाने का मकसद था अगर किसी सदस्य देश पर हमला होता है, तो सभी देशों की सेनाएं मिलकर जवाब देंगी। खाड़ी देशों में युद्ध और संघर्ष को रोकना और सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना। GCC देशों की सेनाओं के बीच एकीकृत कमांड और प्रशिक्षण। किसी बाहरी शक्ति जैसे ईरान या दूसरे देश की धमकी आने पर तुरंत कार्रवाई। <br /> <br />#PeninsulaShieldForce #israelvsqatar #dohaattack #GulfPower #Israel #US #MiddleEast #MilitaryStrength #Geopolitics #Defense #BreakingNews<br /><br />~HT.410~ED.108~GR.124~