राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस गीता बसरा ने मीडिया से एक मैगजीन के कवर पेज पर आने के बारे में बात की। इस दौरान हरभजन सिंह ने पंजाब में आई बाढ़ पर अपने विचार रखे और कहा कि किसानों का बहुत नुकसान हुआ है और यह देखकर मेरा दिल बहुत दुखता है। आज पंजाब को आप सबकी जरूरत है, पंजाब के साथ खड़े होइए। इसी के साथ उन्होंने इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब तक देशों के रिलेशन ठीक न हो जाएं तब तक क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए। वहीं, गीता बसरा ने अपनी फिल्म 'मेहर' को लेकर भी बात की।<br /><br /><br />#HarbhajanSingh #GeetaBasra #PunjabFlood #Cricket #IndiaPakistanRelations #HarbhajanSinghonPunjab #PunjabNeedsHelp #SportsAndPolitics #HarbhajanSinghNews #GeetaBasranews #MeharMovie #PunjabiCinema #CelebrityCoupleGoals<br />