Surprise Me!

Gym में वर्कआउट के बाद चमकी Nehha Pendse की glowing सेल्फी, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

2025-09-14 121 Dailymotion

अपनी खूबसूरती, फैशनसेंस और टैलेंट से फैंस लोगों के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे अक्सर अपने लाइफ के खास पलों को और खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीर में वे किसी जिम में खड़ी हैं और सेल्फि लेतीं नजर आ रही हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सवियर कैरी किया हुआ है और चेहरे पर पसीने दिख रहा है जिससे ये मालूम के पड़ रहा है कि उन्होंने वर्कआउट के दौरान फॉटो क्लिक की हुई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और उन्हें सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' से खूब नेम और फेम मिला।<br /><br /><br />#NehaPendse #ActressLife #FitnessGoals #GymSelfie #WorkoutMode #FashionQueen #BeautyWithBrains #TalentedActress #MarathiCinema #HindiTelevision #MayIComeInMadam #BhabijiGharParHain #AnitaBhabhi #ChildArtist #InstaStory #GlowingSkin #SportswearLook #CelebrityStyle #TVStar #InspirationDaily #TrendingNow #ViralPic #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon