Surprise Me!

IANS EXCLUSIVE: Girish Wankhede के ने शेयर किए फिल्मों के box office पर कम चलने की secrets

2025-09-14 62 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: मूवी ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश वानखेडे ने IANS के खास बातचीत में रिलीज फिल्मों की मार्केटिंग के बारे में बताते हुए शेयर किया कि कौन सी फिल्म अभी हिस्ट लिस्ट में है और कौन सी फिल्में रिवाइव कर सकती है। उन्होंने बताया हाल ही में 'लव इन वियतनाम', 'चतुरनार', 'हीरो एक्सप्रेस', 'मनु क्या करेगा' और 'जुगनुमा -द फैबल' फिल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चल रहीं हैं। कई जगह शो कैंसिल हुए क्योंकि लोग नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि कमजोर कंटेंट और और लगभग न के बराबर मार्केटिंग इसके पीछे के रीजन हैं। इन फिल्मों का बजट 5–10 करोड़ था, लेकिन कमाई कुछ लाख तक ही सीमित रही। थिएटर मालिकों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन प्रोड्यूसर्स को भारी घाटा हुआ। गिरीश वानखेडे के अनुसार, नामी कलाकारों की मौजूदगी भी तब तक बेअसर रहती है जब तक कंटेंट और प्रमोशन मजबूत न हो। OTT प्लेटफॉर्म्स होने के बावजूद अच्छी फिल्में थिएटर में अब भी चलती हैं। उन्होंने कहा, अपकमिंग फिल्मों जैसे 'धुरंधर', 'थामा' और 'दीवाने के दीवानियत' से उम्मीद है कि ये फिल्में लोगों को फिर थिएटर तक लाएंगी। इंडस्ट्री के गोल्डन डेज खत्म नहीं हुए हैं, बस अच्छी कहानियों की जरूरत है।<br /><br /><br />#Bollywood #BoxOffice #MovieFlop #FilmMarketing #WeakContent #AudienceReaction #FilmIndustry #TheaterRelease #OTTvsCinema #UpcomingMovies #MovieBuzz #IndianCinema #BudgetLoss #StarPower #NoPromotion #GirishWankhede #CinemaTrends #MovieReview #TheaterBusiness #FlopFilm #BollywoodNews #CinemaRevival #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon