भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने रियलिटी शो Rise and Fall में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी Jyoti Singh से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया जारी है। पवन ने यह भी इशारा किया कि दोनों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। शो में इस निजी कबूलनामे ने फैंस और दर्शकों को चौंका दिया है। Watch Out <br /> <br />#riseandfall #PawanSingh #Bhojpuri #JyotiSingh #BreakingNews #BhojpuriCinema #FilmiBeat<br /><br />~ED.134~HT.408~
