Surprise Me!

Israel Hamas War: Netanyahu के निशाने पर Egypt !, Middle East में छिड़ेगी नई जंग? | वनइंडिया हिंदी

2025-09-14 34 Dailymotion

अब इजरायल मिस्र के काहिरा ( Egypt ) में हमास नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहा है. ये चौंकाने वाला दावा उस वक्त सामने आए जब इजरायली हमले से दुनिया के कई देश खौफजदा हैं. मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से मिडिल ईस्ट आई ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया कि इजरायल मिस्र के काहिरा (Kahira ) में हमास के नेताओं को मौत के घाट उतारने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद मिस्र में हड़कंप मच गया. दरअसल खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इजरायल ( Egypt to Israel ) कुछ समय से काहिरा में हमास नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा है. इजरायल ने इसी सप्ताह कतर की राजधानी दोहा में हमास नेतृत्व को निशाना बनाते हुए आवासीय इमारतों पर 12 हवाई हमले किए थे. <br /> <br />#egypt #israel #internationalnews #middleeastcrisis #gaza<br /><br />~PR.338~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon