गांधीनगर, गुजरात :‘स्वस्थ धरा, खेत हरा’ मंत्र के साथ चलाई जा रही सॉयल हेल्थ कार्ड योजना गुजरात के किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक साबित हो रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में सबसे पहले इस योजना की शुरुआत की थी और फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया। इस योजना के तहत मिट्टी की सेहत जांची जाती है और फिर उसके मुताबिक किसानों को खाद और पोषक तत्वों के उपयोग की जानकारी दी जाती है। इससे किसानों की पैदावार और आमदनी में वृद्धि हुई है। गुजरात में 20 सरकारी और 27 निजी सॉयल टेस्टिंग लैब स्थापित हैं, जहां राज्यभर से आए मिट्टी के नमूनों में पीएच, नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे 12 पैरामीटर्स की जांच की जाती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कुशल नेतृत्व में गुजरात सरकार किसानों को 2 करोड़ 15 लाख से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड जारी कर चुकी है। यह योजना किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता जानने, उत्पादकता बढ़ाने और वैज्ञानिक खेती अपनाने में मददगार साबित हो रही है। यानी सॉयल हेल्थ कार्ड बन गया है ज्यादा पैदावार और आर्थिक समृद्धि की गारंटी।<br /><br />#Gujarat #SoilHealthCard #SoilHealthTest #Farmers #GujaratFarmers #Agriculture #PMNarendraModi #NarendraModi #CMBhupendraPatel