अपनी नई फिल्म 'Love In Vietnam' को लेकर चर्चाओं में बनीं एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अवनीत रेड कलर के थाई-हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं, गाउन का काउल डीप-नेक डिजाइन उनके लुक को और भी ज्यादा ड्रामैटिक और क्लासी बना रहा है। खास बात तो यह कि अवनीत के नेल्स भी उनके गाउन के साथ मैच कर रहे हैं। अवनीत कौर का यह लुक मेन स्टेज क्वीन जैसी वाइब दे रहा है। अवनीत की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।<br /><br /><br />#AvneetKaur #AvneetKaurInstagram #AvneetKaurNewPost #AvneetKaurInstaPost #AvneetKaurinRedOutfit #AvneetKaurinRedGown #AvneetKaur'sRedGown #AvneetKaurNewPhoto #TraditionalOutfit #IndianFashion #BollywoodActress<br />
