टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जिया शंकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें जिया ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्राइट येलो कलर की साड़ी वीयर की है। जिसे उन्होंने ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अपने लुक को सटल और क्लासी टच देने के लिए एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और मैचिंग इयरिंग्स कैरी किए हैं। साथ ही बोल्ड काजल के साथ मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।<br /><br /><br />#JiyaaShankar #JiyaaShankarInstagram #JiyaaShankarintraditionaloutfit #JiyaaShankarinsaree #JiyaaShankarInstaPost #JiyaaShankarLatestImage<br />
