इंडियन टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान से महामुकाबले में बुरी तरह से तो हराया ही, इसके अलावा कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दरअसल, बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जीत के बाद पाकिस्तान को हराने के बाद मैदान में पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइन में खड़े थे, लेकिन शेक हैन्ड्स नहीं हुए। अब इस पर भारत में नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और हाथ न मिलाने को सही बता रहे हैं। <br /><br /> #asiacuppakistancomplainedagainstindia, #suryakumaryadav, #indiancricketteam, #indianteamnotshakehandswithpakistan