Delhi BMW Accident Video: दिल्ली BMW एक्सीडेंट में नवजोत सिंह (Navjot Singh) की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। एक्सीडेंट के बाद नवजोत मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। उनकी भाभी ने भावुक होकर कहा, "वो मेरे लिए भाई जैसे थे... पूरा परिवार बर्बाद हो गया।" नवजोत वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व कर चुके थे। यह हादसा एक चेतावनी है सड़क पर सावधानी बेहद जरूरी है। इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, भाभी का बयान और हादसे के बाद की स्थिति। <br /> <br />#DelhiBMWAccident #NavjotSingh #BMW #BMW Accident #DelhiCrime<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.106~GR.122~
