Vishwakarma Puja 2025: विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है. यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ ही पुराने वाहन, औजार, लोहा और मशीन आदि की पूजा करने की परंपरा है. विश्वकर्मा पूजा के दौरान नया वाहन, औजार, कंप्यूटर और सजावटी सामान की खरीदारी करना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह भगवान विश्वकर्मा के औजारों और मशीनों के देवता होने का प्रतीक है. यह तिथि नया वाहन खरीदने के लिए बहुत शुभ मानी गई है.Vishwakarma Puja 2025: Vishwakarma Puja Ke Din Kya Kharidna Chahiye Kya Nahi,Nayi Gadi,Vahan,Loha.. <br /> <br />#vishwakarmapuja2025 #vishwakarma #vishwakarma_puja #vishwakarmaji #vishwakarmajayanti #vishwakarmapuja2025 #vishwakarmanews #vishwakarmavideo #vishwakarmaupdate #vishwakarmapujan<br /><br />~HT.318~PR.111~ED.120~