Punjab Haryana Youth Join Russian Army Truth: रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है और दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. रूस, जिस जंग को कुछ महीनों का समझ रहा था वो यूक्रेन को नाटो से मिले समर्थन के बाद महीने दर महीने खिंचता जा रहा है. दोनों देशों के सैनिक अब थक चुके हैं, यही कारण है कि अब एजेंटों की मदद से दूसरे देशों के युवाओं को धोखे से इस जंग में उतारा जा रहा है. ऐसे ही युवाओं में पंजाब के दर्जनों चेहरे हैं जो एजेंटों के जाल फंसकर रूस पहुंच गए हैं. इन युवाओं को स्टुडेंट वीजा या विजिटर वीजा पर रूस भेजकर सीधे हथियार पकड़ा दिया गया है. 15 दिन की ट्रेनिंग देकर इन्हें जंग के मोर्चे पर भेजा जा रहा है. <br /> <br /> <br /> <br />#PunjabYouthRussia, #ForcedRecruitment, #IndianStudentsRussia, #BringThemHome, #MEAHelp, #RussiaUkraineCrisis, #IndianYouthTrapped, #TraffickedByAgents, #JobScam, #GovtRescueRequest<br /><br />~PR.115~HT.408~