Surprise Me!

सोनू सूद ने पंजाब आपदा पर जताया दुख, मदद के लिए आए आगे 

2025-09-16 33 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज जोधपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जोधपुर शहर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जोधपुर में आकर हमेशा एक खास अपनापन महसूस होता है। इसके अलावा सोनू ने बताया कि वे पहले भी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आए थे और तब भी यहां के लोगों से उन्हें जो प्यार मिला, वे कभी नहीं भूल सकते और इस बार भी यहां की मिट्टी, वही अपनापन एहसास दिलाती है। मुझे यहां कुछ दिन और रुकने का मन करता है। <br /><br />#SonuSood #Jodhpur #PunjabFlood #Interview #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #ians<br />

Buy Now on CodeCanyon