भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के बीच आज दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर फिर से बातचीत होनी है। दोनों देशों के प्रतिनिधि मंगलवार को नई दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें ट्रेड का मसला सुलझाने की कोशिश की जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अमेरिका के चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच भारत आ रहे हैं। अब भारत-अमेरिका के बीच होने वाली इस मीटिंग पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। <br /><br />#DONALDTrump, #INDIA, #US, #PMModi, #IndiaUStradedeal, #UStraderepresentative, #IndiaUStradetalks, #DonaldTrumptariffs, #Russianoilimports