मशहूर एक्ट्रेस नफीसा अली ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद सर्जरी पॉसिबल नहीं है, इसलिए वे फिर से कीमोथेरेपी शुरू कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर फैंस को अपने खराब हेल्थ के बारे में बताया है। फैंस इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में उनकी अच्छी हेल्थ के लिए दुआएं करते दिख रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कोलकाता की रहने वाली नफीसा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म 'जुनून' से की थी। नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट किया था।<br /><br /><br />#NafisaAli #Chemotherapy #CancerAwareness #HealthUpdate #BollywoodActress #FightingCancer #LifeLove #StayStrong #PETScan #EmotionalPost #Inspiration #MissIndia #MissInternational #ActingCareer #Junoon #BollywoodNews #SupportSystem #FamilyBond #NeverGiveUp #PositiveVibes #Strength #ActressJourney #ians<br />
