बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। तेजस्वी यादव मंगलवार को जहानाबाद से 'बिहार अधिकार यात्रा' का आगाज़ कर चुके हैं। यात्रा का रोडमैप विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसके चलते तेजस्वी पांच दिनों में 10 जिलों की यात्रा करेंगे।<br /><br />#tejashwiyadav, #biharadhikaryatra, #congress, #rahulgandhi, #rjd, #politicalmessage, #biharassemblyelection2025