बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही सिनेमा की दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वे अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे जिम में मिरर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो वे जिम आउटफिट पहने हुए हैं, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक्सरसाइज करके लौटी हैं या फिर करने जा रही हैं। बता दें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में गुरुग्राम में अरेंज मैरिज की थी। उस वक्त मीरा सिर्फ 20 साल की थीं। दोनों की अरेंज मैरिज थी। साल 2016 में इस कपल को बेटी मिशा हुई। इसके बाद उनकी साल 2018 में फैमिली में बेटे जैन ने जन्म लिया।<br /><br /><br />#MiraRajput #ShahidKapoor #Bollywood #Fitness #GymLife #WorkoutMotivation #InstagramStories #SocialMediaStar #FamilyTime #FashionInspo #ExerciseRoutine #MorningBluesBye #FitnessInspiration #CelebrityWife #ArrangedMarriage #Gurgaon #MishaKapoor #JainKapoor #ViralVideo #HealthyLifestyle #MirrorVideo #FitLife<br />