Vishwakarma Puja Ke Saman Ki List: हर साल भाद्रपद मास में विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा होती है। लोग अपने औजारों और मशीनों की भी पूजा करते हैं। पूजा के लिए कुछ चीजों को होना आवश्यक होता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं विश्वकर्मा पूजा सामग्री की लिस्ट और पूजन विधि... भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर, अक्षत, कुमकुम, गुलाल, सुपारी, फूल, रक्षासूत्र, फल, मिठाई, धूप, दही, दीपक, लकड़ी की चौकी, लाल या पीला वस्त्र आसन के लिए, पंचामृत, इलायची, जल से भरा कलश, गंगाजल और पंचमेवा।<br /><br />#vishwakarmapuja2025 #pujasamagri #vishwakarma_pooja #goodlifenow
