प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश भर से पीएम मोदी के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। संगम नगरी के मल्लाहों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और बताया है कि कैसे मोदी सरकार की योजनाओं ने उनका जीवन बदल दिया।संगमनगरी प्रयागराज में कुछ माह पहले हुए महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने के साथ ही महाकुंभ ने कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाए, खासकर नाविकों के लिए। नाविकों का कहना है कि इस भव्य और दिव्य आयोजन का श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है और उनका मानना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया।<br /><br /><br />