Assam Officer Arrested Of Land Scam: असम में सिविल सेवा देने वाली अधिकारी नूपुर बोरा को लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह बारपेटा जिले में तैनात थी, जहां उन्होंने हिंदू परिवारों की जमीन को गैर कानूनी तरीकों से मुसलमानों को दिलवाई थी. इतना ही नहीं उनके घर पर भी 1 करोड़ से ज्यादा का सोना और नोटों की गड्डियां बरामद की गई है. यह मामला इस वक्त असम में खूब चर्चाओं में हैं. सीएम हिमंत ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम को कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है. <br /> <br /> <br />#NupurBora #AssamCorruption #DisproportionateAssets #ACSOfficer #AssamNews #LandScam #GovernmentAccountability<br /><br />~PR.115~ED.118~HT.318~
