बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 75वे बर्थडे पर जहां दुनियाभर में लोग उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देते दिख रहे हैं वहीं इसी लिस्ट में बॉलीवुड जगत की ड्रीम गर्ल और कुशल पॉलीटिशियन हेमा मालिनी भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देती नजर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे पीएम को बर्थडे की बधाई देते हुए उनके देशहित विचारों और काम की तारीफ करती दिख रही हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस भी हार्ट और केक की इमोजीस कमेंट कर पीएम मोदी को बर्थडे विश करते दिखे।<br /><br />#PMModi #NarendraModi #Modi75thBirthday #HemaMalini #DreamGirl #BirthdayWishes #ViralVideo #BollywoodToModi #Modi2025