मुंबई, महाराष्ट्र: पॉपुलर इंटरनेट पर्सनैलिटी नगमा मिराजकर ने 'बिग बॉस' हाउस में अपने खास एक्सपीरिएंस IANS के साथ शेयर किया और साथ ही उन्होंने शो से अपने एविक्शन की वजह भी बताई। नगमा ने 'बिग बॉस' हाउस से बाहर निकलने पर अफसोस जताते हुए कहा, "मैं हेल्थ वाइज ठीक महसूस नहीं कर रही थी, इसी वजह से मैं शो में ज़्यादा एक्टिव नहीं दिख पाई।" उन्होंने आगे कहा कि अवेज़ दरबार ने उन्हें घर के अंदर बहुत सपोर्ट किया। नगमा ने मुस्कुराते हुए कहा "हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं, और मुमकिन है कि इस शो के बाद हम शादी कर लें।" नगमा ने शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ अपने बॉन्ड्स का भी ज़िक्र किया और बताया। बातचीत के अंत में नगमा ने दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया और कहा, "यह एक्सपीरिएंस मेरी लाइफ का वो हिस्सा बन गया है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।"<br /><br /><br />#NagmaMirajkar #BiggBoss #Eviction #HealthUpdate #AwezDarbar #RelationshipGoals #WeddingRumors #RealityTV #DigitalCreator #InternetStar #EmotionalExit #FansSupport #HouseBonding #UnforgettableExperience #ShowJourney #ViralNews #SocialBuzz #InfluencerLife #TVDrama #FanLove #BiggBossUpdate #IANSExclusive<br />