टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक फ्लोई अनारकली स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है। जिसकी एम्ब्रॉइडर्ड स्लीव्स पूरे लुक में चार चांद लगा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। इससे पहले वो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सीजन 2 में नजर आईं थीं।<br /><br /><br />#RubinaDilaik #RubinaDilaikInstagram #RubinaDilaikInstaPost #RubinaDilaikBlackOutfit #RubinaDilaikinTraditionalOutfit #RubinaDilaikLatestPhoto #RubinaDilaikinblackTraditionalOutfit<br />