बाड़मेर. राज्य सरकार की ओर से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविरों का बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में शुभारंभ किया गया। प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में पंजीयन से लेकर समस्याओं के त्वरित समाधान तक की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। साथ ही शिविर स्थल पर साफ-सफाई व रोड पेचवर्क जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।<br />