प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार को चेन्नई समेत दक्षिणी राज्यों में काफी सक्रिय रहा। उसकी कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी और आंध्रप्रदेश के कथित हजारों करोड़ों के शराब घोटाले में कालाधन शोधन को लेकर था। दोनों ही कार्रवाइयों में राजनेता निशाने पर थे। बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल राज्य विधानसभा चुनाव होना है। ईडी ने चेन्नई और हैदराबाद सहित कई शहरों में छापेमारी की। यह कार्रवाई 200 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी और बेनामी संपत्तियों की जांच के तहत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला और अन्य के खिलाफ की जा रही है।