Surprise Me!

रेलवे स्टेशन पर तीसरी आंख में मोतियाबिंद, वारदात होने पर नहीं मिलता सुराग

2025-09-19 9 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। चोर आए दिन ट्रेनों व प्लेटफार्म पर यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में चोर गिरोह सोने की चेन, नकदी, मोबाइल को अधिक निशाना बना रहे है। उधर, रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. एक, दो, तीन व चार पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है। इससे चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है। स्थानीय जीआरपी पुलिस भी केवल सुराग ही खोजती रहती है, जबकि बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होता है। इससे पीडि़तों में रोष बना है।<br /><br />जीआरपी की पकड़़ से दूर जेबतराश<br /><br />स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पिछले एक साल में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हुई है। इन घटनाओं में कुछेक चोरों को पकड़कर जीआरपी की ओर से इतिश्री पूरी कर ली जाती है जबकि जेबतराश व नकदी चुराने वाला गिरोह पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। उधर, हम्मीर ब्रिज के नीचे रहने वाले लोग अक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर ट्रेनों के अंदर तक घूमते रहते है। यह लोग पूर्व में कई बार स्टेशन व ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में अधिकतर मामलों में शक की सुई इन्ही लोगों पर रहती है। अधिकांश मामलों में इसी जगह के आरोपी पकड़ में आए हैं।<br />ट्रेनों के आने-जाने के दौरान नहीं दिखती गश्त<br />रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की लापरवाही से आमजन ठगा सा महसूस कर रहा है। ट्रेनों व प्लेटफॉर्म चोर भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर साफ बच निकल रहे है। इसके बावजूद ट्रेनों के आने व जाने के दौरान जीआरपी पुलिस कम ही नजर आती है। स्टेशन पर चोरी के बाद पीडि़त हक्का-बक्का ही रह जाता है लेकिन जीआरपी पुलिसकर्मी कहीं पर भी दिखाई नहीं देते है। चोर ट्रेन में चढ़कर वारदात को अंजाम देकर छोटे स्टेशनों पर उतर जाते हैं। ट्रेन में चढ़ते व उतरते व बैठते समय चोर भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल, पर्स, गले की चेन व अन्य चोरी की घटना को अंजाम देते है।<br /><br />रेलवे स्टेशन पर घटनाओं पर एक नजर....<br /><br />-16 सितम्बर को रेलवे स्टेशन पर रणथम्भौर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय गोविंद सिंह निवासी जटवाड़ा की जेब से 50 हजार रुपए पार हो गए। पीडि़त ने इस संबंध में जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। यहां भी प्लेटफार्म नम्बर एक पर गंगापुरसिटी की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है।<br />-6 अगस्त को सवाईमाधोपुर से बयाना जा रहे पेंसेजर ट्रेन में दो यात्रियों में से एक यात्री का ट्रेन में चढ़ते समय मोबाइल चोरी हो गया था। इस सबंध में पीडि़त ने जीआरपी थाने में शिकायत भी दी थी लेकिन मोबाइल नहीं मिला। -25 मार्च को रेलवे स्टेशन पर जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। इस संबंध में महिला यात्री दीपिका चौहान ने आरपीएफ और जीआरपी दोनों थानों में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे बंद होने से मामले का खुलासा नहीं हो पाया।<br /><br />-करीब दस माह पहले भी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं.एक पर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला के गले से सोने की चेन चुरा ले गए। पीडि़ता आशा वर्मा ने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी कैमरे बंद होने से मामले का खुलासा नहीं हो पाया। हालात यह है कि जीआरपी थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी पीडि़ता से सम्पर्क तक नहीं किया।<br />ये बोले लोग...<br />20 मीटर की दूरी पर बंद कैमरे<br /><br />प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गंगापुरसिटी की ओर जाने वाले मार्ग पर 20 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। इससे गत मंगलवार को जोधपुर-इंटरसिटी ट्रेन से 50 हजार रुपए पार हो गए। सीसीटीवी कैमरे बंद होने से चोरी की वारदाताओं का खुलासा नहीं हो रहा है। गोविंद सिंह, नागरिक, जटवाड़ा<br />चालू हो सीसीटीवी कैमरे<br />रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. एक, दो, तीन व चार पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है। सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेनों में लोगों के साथ चेन, मोबाइल चोरी, नकदी जैसे वारदाते हो रही है। लेकिन सीसीटीवी कैमरे बंद होने से चोरी की घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अशोक कुमार शर्मा, नागरिक<br /><br />वारदातों का हो खुलासा<br /><br />रेलवे स्टेशन पर पूर्व में पर्स चोरी हो गया था। जीआरपी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरे चालू हो ताकि पीडि़तों को राहत मिले और वारदाताओं का खुलासा हो।<br />दीपिकासिंह चौहान, संयोजिका, विश्व हिन्दू परिषद सवाईमाधोपुर<br /><br />............................<br />इनका कहना है...<br /><br />रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त कैमरे नहीं होने की समस्या को लेकर हमने रेलवे को अवगत करवा रखा है। रेलवे स्टेशन पर चोरो तरफ से खुला है। इससे चोरी की वारदाते बढ़ी है। इसके लिए आरपीएफ का सहयोग लेकर विशेष जाप्ता लगाया जाएगा। चोरो को जल्द ही पकड़ा जाएगा।<br />सत्यनारायण जाट, थानाधिकारी, जीआरपी सवाईमाधोपुर<br /><br />...........................<br />लगवा रहे है सीसीटीवी कैमरे...<br />रेलवे स्टेशन पर जहां भी सीसीटीवी कैमरो की आवश्यकता है। वहां पर 20 नए कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किया है। इसको लेकर एक एजेंसी काम रही है। जल्द ही रेलवे स्टेशन पर चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।<br />लोकेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन प्रबंधक, सवाईमाधोपुर<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon