Did Krishna Really Show His Vishwaroop Darshan? The Truth! | क्या श्रीकृष्ण ने वास्तव में विराट रूप दिखाया?<br /><br />Vishwaroop Darshan Explained <br />महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन कर्तव्य और मोह के बीच दुविधा में थे, तब श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का उपदेश दिया।<br />लेकिन जब अर्जुन को अब भी विश्वास नहीं हुआ—तब भगवान ने अपना विराट रूप (Vishwaroop) प्रकट किया।<br /><br /> विराट रूप में भगवान कृष्ण अनगिनत मुखों, अनगिनत हाथों और अनंत शक्तियों से युक्त दिखाई दिए। वे सृष्टि के रचनाकार, पालनहार और संहारकर्ता के रूप में प्रकट हुए।<br /><br />🙏 अर्जुन ने इस विराट स्वरूप को देख भय और भक्ति से भरकर श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वे अपने सहज स्वरूप में लौट आएं।<br /><br /> इस दिव्य घटना का संदेश है:<br />ईश्वर सर्वव्यापी हैं, और हमें अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए।<br /><br />अगर आपको यह वीडियो ज्ञानवर्धक लगे तो कृपया like, share और comment करें और channel को subscribe करना न भूलें।<br /><br />This video is created originally by Hare Krishna Bhakti Vibes for spiritual knowledge purposes. Jai Shree Krishna.<br /><br />#Krishna #VishwaroopDarshan #BhagavadGita #Mahabharat #SanatanDharma #HareKrishnaBhaktiVibes #SpiritualKnowledge #JaiShreeKrishna
