जिले में दो नाबालिग 12वीं कक्षा की छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती के जाल में फंसाकर ज्यादती करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी एक युवक ने फेक आइडी से पहले छात्रा से दोस्ती की, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में छात्रा का वीडियो अपने वायरल कर दिया। इस तरह से एक ओर छात्रा के साथ ज्यादती की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।