बॉलीवुड इंड्रस्टी के जाने माने एक्टर चंकी पांडे अक्सर अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनके फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस पोस्ट में तस्वीरों के लोकेशन का भी जिक्र किया है। पोस्ट में चंकी किसी पैलेस के डिफरेंट एरियाज पर दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं। इसके अलावा ये तस्वीरें अलग-अलग समय पर अलग-अलग आउटफिट में क्लिक की गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 की फिल्म 'आग ही आग' से की थी और वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' और 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे।<br /><br /><br /><br />#ChunkyPandey #Bollywood #ActorLife #InstagramPost #Jodhpur #RoyalExperience #HeritageHotel #14thCenturyPalace #BlueCity #Friends #SmilingMoments #FashionInspiration #OutfitGoals #Housefull5 #SonOfSardar2 #FilmCareer #Memories #VacationVibes #CandidMoments #LuxuryLiving #TravelDiaries #IndianActor #FilmIndustry<br />