Trump Tariff On India: भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन (V. Anantha Nageswaran) ने संकेत दिया है कि अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर लगाए गए 25% दंडात्मक टैरिफ 30 नवंबर के बाद हट सकते हैं। इस कदम से भारत के 85 अरब डॉलर के निर्यात को राहत मिलेगी। खासतौर पर कपड़ा, केमिकल और इंजीनियरिंग सेक्टर को बड़ा फायदा हो सकता है। यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों की मजबूती का संकेत भी होगा। देखें यह वीडियो पूरी जानकारी के लिए और जानें कैसे यह फैसला भारतीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगा। <br /> <br />#TrumpTariff #Tariff #VAnanthaNageswaran #CEA #America<br /><br />~PR.250~ED.108~GR.122~HT.96~