बस्सी / दूधली @ पत्रिका. शहर में संचालित एक निजी स्कूल बस शुक्रवार सुबह सवा सात बजे छोटे - छोटे बालकों को बिठा कर बस्सी स्कूल में आ रही थी, जिसके चालक ने नईनाथ रोड कल्याणपुरा गांव में जागवाली ढाणी के समीप कच्चे रास्ते में एक घुमाव में पक्की दीवार पर ट्रांसफॉर्मर सहित खड़े बिजली के खम्भे को तेजगति व लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मार दी, इससे बिजली का खम्भा दो जगह से टूट कर ट्रांसफॉर्मर सहितरास्ते में नीचे गिर गया।