लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने पूरा जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने तिथि के साथ सब बता दिया कि दो साल पहले ही वो मामले की जांच कर रही पुलिस को जवाब दे चुका है। आयोग ने राहुल गांधी के आरोप पर पटलवार करते हुए कहा कि किसी के वोट को न तो ऑनलाइन डिलीट किया जा सकता है न ही जोड़ा जा सकता है। अब राहुल और चुनाव आयोग पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।<br /><br />#RahulGandhivotedeletioncharges, #ElectionCommissionresponse, #Karnatakavoterlistcontroversy, #CIDprobeonvoterfraud, #CongressvsBJPdemocracyrow
