Surprise Me!

Video: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: पहले दिन 87.09 प्रतिशत उपस्थिति

2025-09-19 208 Dailymotion

जैसलमेर जिले में शुक्रवार को तीन दिन तक चलने वाली चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन हजारों परीक्षार्थियों की मौजूदगी से शहर में चहल-पहल बढ़ गई। सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। कड़ी सुरक्षा और गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। जिले भर के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी और पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सुबह की पारी में 3691 अभ्यर्थियों में से 3163 ने परीक्षा दी, जबकि 528 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति 85.69 प्रतिशत रही। दूसरी पारी में भी समान संख्या में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी हुए, जिनमें से 3266 ने परीक्षा दी और 425 अनुपस्थित रहे। इस पारी में उपस्थिति 88.48 प्रतिशत रही। दोनों पारियों को मिलाकर 7382 में से 6429 ने परीक्षा दी। औसत उपस्थिति 87.08 प्रतिशत रही, जबकि 953 अनुपस्थित रहे।<br />

Buy Now on CodeCanyon