टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस अल्पना बुच शुक्रवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी को-स्टार और शो की लीड रोल को निभाने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। रुपाली ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग वॉइस ओवर पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों अपने किरदार में नजर आ रही हैं। रुपाली ने जहां रेड कलर की, वहीं अल्पना ने ग्रीन कलर की साड़ी वियर की हुई है। इस ट्रडिशनल लुक में दोनों एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। फैंस उनके इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मजाकिया अंदाज में अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#AlpanaBuch #RupaliGanguly #Anupama #BirthdayWishes #TVStars #InstagramVideo #ViralVideo #VoiceOverChallenge #TraditionalLook #SareeStyle #RedSaree #GreenSaree #BirthdayCelebration #FunnyReactions #FanComments #SocialMediaTrends #TrendingVideo #TVActresses #50thBirthday #FriendshipGoals #BehindTheScenes #ActorLife #InstaLove<br />
