आतंकी ठिकानों में अचानक क्यों बदलाव? क्या India का बड़ा हमला होगा? जैश और हिजबुल के आतंकी भारत की सैन्य कार्रवाई से डरकर अब पाकिस्तान में अपने ठिकाने बदल रहे हैं। <br />पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन को डरने पर मजबूर कर दिया है। इसी डर के कारण उन्होंने अपने मुख्यालय पंजाब के बहावलपुर से शिफ्ट कर खैबर पख्तूनख्वा कर लिए हैं। अब जैश और हिजबुल की आतंकी गतिविधियों का नया केंद्र अफगानिस्तान सीमा से सटा यह इलाका होगा। इस क्षेत्र की भौगोलिक बनावट आतंकियों को छिपने के लिए अधिक जगह प्रदान करती है, जिससे उन्हें सुरक्षा का एक अतिरिक्त भाव मिलता है। जैश ने मसूद इलियास कश्मीरी को खैबर पख्तूनख्वा का नया जिम्मा सौंपा है, जो भारत के खिलाफ सीमापार ऑपरेशनों की देखरेख करेगा और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम करेगा। <br />About the Story: This video discusses how Pakistani terror outfits Jaish-e-Mohammed and Hizbul Mujahideen are shifting their headquarters from Bahawalpur to Khyber Pakhtunkhwa due to fear of Indian military retaliation. It highlights the new leadership, recruitment drives, and the suspected complicity of the Pakistani establishment. <br /> <br />#TerroristAttack #BreakingNews #JaishEHizbul #OperationSindoor<br /><br />~ED.276~HT.408~