बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का आज 5वां और आखिरी दिन है। शनिवार को तेजस्वी यादव समस्तीपुर के सर्किट हाउस से वैशाली के लिए निकले। यहां तेजस्वी की तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव ने 5 दिन की यात्रा की है, उन्होंने यात्रा के दौरान कलम बांटीं, जिसे लेकर एनडीए नेता हमलावर हैं। <br /><br />#BiharChunav, #BiharVidhansbhaChunav, #BiharAssemblyElection, #TejashwiYadav, #TejashwiYadav, #RJDLeaderTejashwiYadav, #NitishKumar, #RahulGandhi, #BiharNews