बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने शनिवार को उनकी अपकमिंग कनाडाई फिल्म 'कैलोरी'के बारे में बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वे सरदार की वेशभूषा में ढलते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट की गई इस वीडियो की शुरुआत अनुपम के मेकअप रूम से हुई है। पोस्ट किए वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि कैलोरी फिल्म की स्क्रीनिंग मशहूर 'कैलगिरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में हो रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्में 'मेट्रो इन दिनों', 'द बंगाल फाइल्स' और 'तन्वी द ग्रेट' हैं।<br /><br /><br />#AnupamKher #Bollywood #Calorie #CanadianFilm #CIFF #CalgaryFilmFestival #SikhRole #ActorLife #Transformation #BehindTheScenes #MakeupRoom #FilmScreening #FilmPremiere #IndianActor #InstaPost #ActorTransformation #FilmFestival #Talent #MetroInDino #TheBengalFiles #TanviTheGreat #JaiHo #ians<br />