ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का एक बयान कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गया है। दरअसल IANS को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान घर जैसा लगता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की और कहा कि केंद्र सरकार को अपनी विदेश नीति का ध्यान देने की जरूरत है। सैम के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है, तो कांग्रेस इस बयान पर बैकफुट पर नजर आ रही है। <br /><br />#RahulGandhi, #RahulGandhiNews, #SamPitroda, #SamPitrodaNews, #SamPitrodaPakistanRemark, #SamPitrodaHindiNews