अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े फैसले ने भारतीय युवाओं और आईटी सेक्टर में हलचल मचा दी है। ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीज़ा की फीस को अचानक 215 डॉलर (करीब 19 हज़ार रुपये) से बढ़ाकर 100,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया है। इस कदम से भारतीय पेशेवरों और छात्रों के लिए अमेरिका का रास्ता लगभग नामुमकिन हो गया है। भारत में इस फैसले पर सियासी हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि ट्रंप की यह पॉलिसी सीधे तौर पर भारतीय युवाओं के भविष्य पर वार है। वहीं सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर अमेरिका से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत करेगी और भारतीय आईटी सेक्टर को वैकल्पिक अवसर दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस स्टोरी के हिसाब से दो हिंदी शीर्षक, एक अंग्रेजी शीर्षक, यूट्यूब के लिए हैशटैग्स और टैग्स दीजिए <br /> <br />#Trump #H1BVisa #USVisa #AmericanDream #IndianStudents #IndianIT #VisaNews #TrumpPolicy<br /><br />~HT.408~