दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ABVP और सरकार मिलकर छात्र राजनीति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन NSUI की लड़ाई छात्रों के हक़ की लड़ाई है। कन्हैया ने कहा, “आज ज़्यादातर विश्वविद्यालयों में चुनाव नहीं कराए जा रहे। जहाँ चुनाव हुए भी हैं, वहाँ लिंगदोह कमेटी के नियमों का बहाना बनाकर छात्रों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया गया है। प्रशासन, सरकार, पुलिस और पैसे-ताक़त वाले माफियाओं का गठबंधन मिलकर छात्र राजनीति को कुचलने में जुटा है।” उन्होंने आगे कहा कि इस मज़बूत गठबंधन के बावजूद NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा और एक पद पर जीत भी हासिल की। कन्हैया का कहना था कि “अगर हम एक भी पद नहीं जीत पाए होते, तब भी हमारी लड़ाई जारी रहती। हम उन विश्वविद्यालयों के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे जहाँ छात्रों को चुनाव लड़ने का अधिकार ही नहीं दिया गया।” <br /> <br />#DUSU2025 #KanhaiyaKumar #NSUI #ABVP #DelhiUniversity #StudentPolitics #DUStudents #DUSUElections<br /><br />~HT.408~
