Surprise Me!

Trump VISA Policy : H-1B के नियम बदलने से India से ज्यादा US को होगा नुकसान, Donald Trump

2025-09-20 59 Dailymotion

डोनाल्ड ट्रंप ने वीज़ा सिस्टम में ऐसा झटका दिया है, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। H-1B वीज़ा की फीस अचानक कई सौ गुना बढ़ा दी गई है और इसके साथ ही नया Gold Card Programme लॉन्च हुआ है। अब अमेरिका का इमिग्रेशन मॉडल पूरी तरह बदल गया है ...साधारण प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए दरवाज़े बंद, और सुपर-रिच के लिए लाल कालीन बिछा हुआ...मतलब साफ़ है – अब अमेरिका जाना सिर्फ़ उन लोगों का सपना रह जाएगा जिनके पास अकूत दौलत है, जबकि भारतीय इंजीनियरों और युवाओं के लिए यह रास्ता लगभग नामुमकिन हो चुका है... <br />अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी America First नीति को सामने रखते हुए वीज़ा सिस्टम में ऐसा बदलाव किया है, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया है। H-1B वीज़ा की फीस को अचानक $215 यानी करीब 19 हज़ार रुपये से बढ़ाकर $100,000 यानी करीब 88 लाख रुपये कर देना और उसके साथ Gold Card Programme की शुरुआत करना न केवल अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम की दिशा बदलता है, बल्कि इसके दूरगामी राजनीतिक और आर्थिक असर भी होंगे। <br /> <br />#TrumpVisaShock #H1BVisa #IndianTechies #USImmigration #AmericaFirst #GoldCardVisa #TrumpPolicy #BreakingNews<br /><br />~ED.108~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon