बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी हर बार अपने फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक न सिर्फ एलिगेंट लग रहा है बल्कि आने वाले त्योहारों की तरफ भी बखूबी इशारा कर रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी मल्टीकलर के घाघरा-चोली में नजर आ रही हैं। अपने इस फेस्टिव लुक को और शानदार बनाने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को हाफ हाई पोनीटेल में टाई किया है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप और आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है।<br /><br /><br />#ShilpaShetty #shilpaShettyInstagram #ShilpaShettyNewPost #ShilpaShettyNewVideo #ShilpaShettyInstaStory #silpaShettyInstagram #ShilpaShettyFestiveLook #ShilpaShettyinGarbaoutfit<br />