Surprise Me!

महालया पर Kajol का दिखा stunning अंदाज़, classy लुक ने जीता fans का दिल

2025-09-21 134 Dailymotion

बॉलीवुड जगत की मशहूर आदाकारा काजोल अक्सर अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक बेहद ही क्लासी और ट्रडिशनल लुक फैंस के बीच शेयर किया है। पोस्ट किए गए ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में काजल गोटा-पट्टी डिजाइन वाली साड़ी में नजर आ रही है जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ है। ओवरऑल इस ट्रडिशनल ड्रेस में काजोल का लुक बहुत ही एलीगेंट दिख रहा है। वे इस वीडियो में पीछे मुड़ते हुए कैमरे को स्माइली फेस के साथ लुक देते हुए नजर आ रहीं हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन देते हुए सभी को महालया की शुभकामनाएं भी दी। काजोल के इस क्लासी और एलीगेंट लुक पर फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाते दिखे।<br /><br />#Kajol #Mahalaya #TraditionalLook #SareeStyle #GotaPatti #SleevelessBlouse #ElegantLook #ClassyVibes #BWVideo #FestiveFeels #DurgaPuja #NavratriLook #BollywoodActress #InstagramReel #EthnicFashion #IndianTradition #StyleIcon #FestiveSeason #GracefulStyle #SareeLove #CelebrityStyle #IndianFashion #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon