राजा ने वज़ीर से कहा– आंदोलन से डर लगता है। वज़ीर ने कहा, डरिए मत साहिब–ऐसा इंतज़ाम करते हैं कि आंदोलन ही नहीं होगा। होगा तो गुनाह होगा। बेबाक भाषा के ख़ास कार्यक्रम पाइंट टू पाइंट में पत्रकार मुकुल सरल बता रहे हैं कि मोदी-शाह तंत्र आंदोलन की ज़रिये आज़ाद हुए भारत में किस तरह आंदोलन की ही नई परिभाषा लिखने जा रहा है। #news #latestnews #newsanalysis #amitshah #protesthistory
