बॉलीवुड की दुनिया में हर साल नए चेहरे कदम रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। ऐसा ही नाम है अहान पांडे का, जिन्होंने फिल्म 'सैयारा' से धमाकेदार एंट्री की। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज तक, सभी ने उनके अभिनय की सराहना की। अब एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अहान पांडे के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए अहान का क्रिएटिविटी के वंडरफुल जंगल में स्वागत किया है। <br /><br /><br />#AnupamKher #AnupamKherInstagram #AnupamKherInstaPost #AnupamKherwithAhaanPanday #AnupamKherandAhaanPhoto #AnupamKherNews #AhaanPandayNews #AhaanPandayNewMovie #AhaanPandayMovie #AhaanPanday'sSaiyaara #Saiyaara #SaiyaaraMovie<br />
