रतलाम के बालक के पेट से निकाले घास, बाल और धागे के गुच्छे
2025-09-21 1,727 Dailymotion
अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में पिछले दिनों मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी सात वर्षीय एक बच्चे के पेट से घास, बाल और धागे के गुच्छे निकालकर उसे नया जीवन दिया गया। आमतौर पर बच्चों में इस तरह की गंभीर समस्या का प्रमाण 0.3 प्रतिशत है।